PALI SIROHI ONLINE
बाली में सभी के सहयोग से शव (डेड़ बॉडी )लाने-ले जाने के लिए शव वाहिनी का सुभारम्भ विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के कर कमलों द्वारा पूजन कर किया गया है l विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का साफा पहनाकर स्वागत किया गया
इस दौरान,भारत चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका- बाली तथा माल्यार्पण कर मोहम्मद अयूब खान, अध्यक्ष- वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली ,वरदराम चौधरी अध्यक्ष -पेंशनर समाज, बाबू भाई , मूल सिंह राजपुरोहित तथा अनेक गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया l
शव वाहिनी की देखरेख की जिम्मेदारी हिम्मत भाई किसान पैट्रोल पंप बाली को दी गईl सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शव – वाहिनी हिम्मत भाई किसान पैट्रोल पंप को सुपुर्द की गई l यह शव-वाहिनी सभी धर्म-समाज के लोगों के काम आएगीl
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे- नैनाराम चौधरी, जसराम चौधरी, पेमाराम जी चौधरी. रामलाल जी चौधरी. जगराम चौधरी,चेतन मुनायत, राकेश मुनायत, तेजाराम चौधरीं मौजूद रहे।



