PALI SIROHI ONLINE
बाली। रा उ प्रा विघालय दलावतो का खेड़ा उपरला भीमाना बाली (पाली) मे स्टाफ दिलखुश मीना ने आज नाना से भामाशाहों को प्रेरित करके विधालय में पढ़ाई करने वाले कक्षा 1-8 तक बच्चों को जूते व मोजे वितरण किये उन भामाशाहों का विधालय परिवार हमेशा आभारी रहेगा ओर उन्होंने कहा कि हम आगे भी सहयोग करने के लिए तैयार है प्रधानाध्यापक अम्रतलाल कुम्हार स्टाफ मेडम दीपीका सोनी, दिलखुश मीना, राजेन्द्र कुमार मीना, शा शि नरेंद्र सिंह राठोड़, लालाराम चम्पालाल व अनिता कुमारी गरासिया आदि ने भामाशाहों का सम्मान किया गया।

