PALI SIROHI ONLINE
बाली। रा.उ.प्रा.वि.दलावतो का खेड़ा उपला भीमाना बाली (पाली) में निमेष सोनी भामाशाह नाना वालों ने 105 बच्चों को स्वेटर वितरित किए विधालय के संस्थाप्रधान अम्रतलाल कुम्हार स्टाफसाथी मेडम दीपीका सोनी , सन्तोष कुमार, दिलखुश मीना,राजेन्द कुमार मीना , शा.शि. नरेंद्र सिंह राठोड़ ,चम्पालाल लालाराम ने भामाशाह का सम्मान किया तथा भामाशाहों ने मगरा क्षैत्र में आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।