PALI SIROHI ONLINE
बाली- सेवाड़ी राजकीय चिकित्सालय के अंतर्गत आदिवासी पिपला ग्राम पंचायत के अधिनस्त डिंगा पिपला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मौसम में हुए बदलाव के चलते क्षेत्र में मौसमी बीमारी न पनपे को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मारवाल,बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में आज राजकीय चिकित्सालय सेवाड़ी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर कमल शर्मा व एलटी मोहन लाल सेवाड़ी,GNM राजमल शर्मा,सोनू कुमारी, नर्सिंग अधिकारी लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। व
ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने बताया कि चामुंडेरी राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ राहुल सेन के निर्देशन में लुंदाडा, लालपुरा, मालनु विघालयो में भी सफलता पूर्वक स्वास्थ जांच शिवीर का आयोजन हुआ।
डॉ कमल शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत चिकित्सालय से स्वास्थ्य जांच करवा कर दवाइयां लेने व विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की वही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई भी दी गई।
मालनु कैम्प
लालपुरा लुन्दाडा कैम्प