PALI SIROHI ONLINE
बाली- बाली मैं रंजन सराय के निकट एक मकान के बाथरूम में सेवानिवृत शिक्षक का मिला शव सूचना मिलते ही बाली पुलिस पहुंची घटनास्थल सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम रामलाल पुत्र भीकमचंद बताया जा रहा है जो रंजन सराय के निकट ध्रुव बस्ती में अकेले रहते थे जिसका शव बाथरूम में मिलने की जानकारी पर सहायक थाना अधिकारी नारायण सिंह मय पुलिस जापता घटना स्थल पहुंचा वह मौत के कारणों की जांच शुरू की
