PALI SIROHI ONLINE
बाली। पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शिविर 13 नवंबर को बाली में आयोजित होगा। सहायक अभियंता बाली रवि टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आमजन की हिस्सेदारी बढ़ाने घरेलू रूप टॉप सोलर लगाने हेतु प्रोत्साहन सब्सिडी एवं जानकारी देने हेतु 13 नवंबर को सहायक अभियंता कार्यालय बाली में कैंप का आयोजन होगा।
सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि कैंप में विद्युत विभाग के अधिकारी ,कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय रूप टॉप सोलर वेंडर्स ,बैंक के अधिकारी, कार्मिक आदि एक स्थान पर उपलब्ध रहेंगे । आगामी कैंप 18 नवंबर को बेड़ा ,19 को नाणा ,,20 को फालना, 22 को खीमेल ,25 को बीजापुर ,26 को सेवाड़ी ,27 को चामुंडेरी में विद्युत कार्यालय परआयोजित होंगे।