
PALI SIROHI ONLINE
अभिषेक मेवाडा
बाली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल 16 मई 2025 से शुरु हुए है।
मुंडारा।ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्रसिंह सोनीगरा ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन पोर्टल SJMS के माध्यम से कर सकते है। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि २० जुलाई 2025 नियत है। छात्रावासों में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नियमानुसार निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा जिसमें छात्रों को निः शुल्क आवास, भोजन व यूनिफॉर्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।


