PALI SIROHI ONLINE
बाली-सोनवा बांध की पहली पाण देनें को लेकर मिर्गेश्वर, करनवा लुणावा के काश्तकारों की बैठक आयोजित, 4 नवम्बर खोली जाएगी नहर
बाली। ग्राम पंचायत मिर्गेश्वर में सोनवा बांध की पहली पाण देनें को लेकर सरपंच छैल सिंह चौहान की अध्यक्षता में मिर्गेश्वर ,करनवा और लुणावा गांव के समस्त काश्तकारों की बैठक सामुदायिक भवन नाड़ा की पाल करनवा में आयोजन हुई बैठक में निर्णय लिया की सोनवा बांध की पहली पाण दिनांक 4/11/2024 को सोमवार सुबह 9.15 बजे खोली जाएगी
बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अमित मोबारसा , उप सरपंच गोमाराम चौधरी ,वार्ड पंच अरविंद सिंह सांदु,शंकर लाल मेघवाल,यसपाल मेघवाल,दीप सिंह,लच्छाराम मेघवाल,नारायण लाल मेघवाल ,नेकराम चौधरी,हिम्मत राम मेघवाल,वेनाराम, छोगाराम मूलाराम ,ओगड़ राम,धनराज मेवाडा, चुन्नीलाल , छगन लाल, हीराराम, मानाराम घांची,ओटाराम घांची,ओटाराम मेघवाल,जीवाराम , इदाराम ,भीखाराम मेघवाल आदि ग्राम वासी मौजूद थे