PALI SIROHI ONLINE
बाली पूर्व विधायक अमृत परमार के आशीर्वाद से बाली नगर में महापुरुषों के स्मारक जिसमें महाराणा प्रताप स्मारक,डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मारक, पृथ्वीराज जी चौहान स्मारक, छत्रपति शिवाजी स्मारक बाली में स्थापित हो चुके है और अभी पांचवां वीर दुर्गादासजी राठौड़ का स्मारक जिस मूर्ति का वजन 600 किलो का होगा जो ( अमृतलाल जवेर चंद परमार परिवार ) द्वारा निर्माणाधिक स्मारक का दिनांक 12.12.25 दोपहर 12.15 बजे को रडावा ( बाली ) में अनावरण होने जा रहा है। इस अनावरण कार्यक्रम में आपकी एवं परिवार के सभी सदस्य बंधुओं की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
निवेदक…
नरेन्द्र अमृतजी जवेर चंदजी परमार परिवार

