PALI SIROHI ONLINE
बाली- सेवाडी में विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण के बनाये मॉडल
बाली।. पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाडी के प्रार्थना स्थल पर पीईईओ सेवाडी स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल / चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी बाली दिनेश विश्नोई, संस्कृत विभाग से संभागीय शिक्षा अधिकारी जोधपुर राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, संजय कुमार परिहार सहायक निदेशक जोधपुर, प्रधानाचार्य राउमावि. सेवाड़ी श्रीगोपाल पारीक व बाहर से पधारें अतिथियों ने सघन निरीक्षण किया.
विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण के बनाये मॉडल बनाये गए. जिसमें चार्ट प्रतियोगिता में बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय से भरत प्रथम, द्वितीय स्थान पर अर्जुन, मॉडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्जुन बाल निकेतन विद्यालय से व दिव्यांशी मीणा पीएमश्री राउमावि सेवाडी से द्वितीय रही।
सीनीयर वर्ग में प्रथम स्थान पर राउमावि सेवाड़ी से यशपाल प्रजापत XIIB, द्वितीय स्थान पर मुकेश प्रजापत XIB रहे। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, कनकराज पालीवाल, प्रिया गोचर, हितेन्द्रदत्त , रूपाराम भटनागर, भलाराम पटेल, हितेश कुमार, नरेन्द्रसिंह चौहान, गजेन्द्रसिंह, परबतसिंह चौहान, कीकाराम त्रिपाठी, कैलाश कुमार, कैलाश शर्मा, इन्दिरा शर्मा, जुगलकिशोर, मसराराम देवासी आदि का सहयोग रहा