PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट डीके देवासी
सेवाडी में समाराम देवासी सुकेल भगवा धारण कर श्री सर्वेश्वर भारती महाराज बनकर 29 साल वर्ष बाद भारती के रूप में अपने घर मां परिवार से भिक्षा लेने पहुंचे सेवाड़ी*
उपखण्ड बाली क्षेत्र सेवाड़ी मे समाराम देवासी भगवा धारण किया श्री सर्वेश्वर भारती महाराज 29 साल वर्ष बाद भारती के रूप में अपने घर मां परिवार से भिक्षा लेने पहुंचे अपने समाराम देवासी सुकेल बिसलपुर वो सिर्फ माँ की खाली सेवा करते थे माँ की उनका परिवार वोवल खेड़ा मे पेड़ पौधे ही थे यहा एक भाट राव समाज का भवन था एक हेडपम्प से पानी पिलाते थे वहा रबारी समाज का नाम नही था वोवल खेड़ा ब्राह्मणी माँ को उजागर करने वाले मठाधीश वोवल माताजी का मंदिर रबारी समाज मे सुकेल कुल की घोंर तपस्या की कुलदेवी माँ वोवल खेड़ा ब्राह्मणी माँ का उज्जाला जब हुआ बाद मे माताजी के प्रागण मे प्रगति हुई अभी सेवाड़ी सुकेल परिवार से भिक्षा लेने घर पहुंचे
आज भजन संध्या सुबोध 29 वर्ष बाद शुक्ल पक्ष की पूनम तिथि को सेवाड़ी मे अपनें घर मां भाई सुकेल परिवार से भिक्षा लेने घर पहुंचे भगवा वस्त्र धारण कर हाथ में वंसली सारंगी लिए,
कंधे पर भारती का थैला लटकाए घर पहुंचे श्री दिनेश भारती महाराज आश्रम सेसली,श्री शर्वेश्वर भारती महाराज बिसलपुर, उमा भारतीजी महाराज मुंडारा दुदा भारतीजी महाराज देसूरी, व श्री सर्वेश्वर भारती महाराज उसके साथ 4 साधु भी उसके घर पहुंचते ही आसपास के लोग उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगे भिक्षा लेने आए आज शाम गुरूजी के नाम भजन संध्या समाराम देवासी शर्वेश्वर भारती महाराज बिसलपुर घर का माहौल देकर काफी भावुक हो गया उसने माताजी,पिताजी,
भाई,सबकी मृत्यु हो गई और अपने रिश्तेदारों को आश्वस्त किया कि वह अभी वोवल खेड़ा माताजी के प्रागण जाएंगे अभी उसे अपने गुरु से आदेश नहीं है उन्होंने बताया कि गुरु -दीक्षा बाद उससे गुरु से घर आने के बारे में अनुमति लूंगा हालांकि, इस क्रम में उसे घर सेवाड़ी सुकेल परिवार से भिक्षा आज भजन संध्या फिर सुबह मे भिक्षा लेगे वह सर्वेश्वर भारती महाराज वोवल खेड़ा देवी केलिए निकल गए

