PALI SIROHI ONLINE
बाली सेसली रोड पर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर पर दसम कों प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेव मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई झंड़ा एवं ढोल बाजो जयकारों संग ध्वजा चढ़ाई एवं गहलोत परिवार बेरा जोईवाला पर गहलोत परिवार द्वारा पुजारी अमराराम कुपाराम, दरगाराम,असाराम,खीमाराम जोतराम ईदाराम छतराराम भंवर लाल गहलोत परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर कृषि अधिकारी राजाराम चौधरी, मोटाराम परमार, पुनाराम गहलोत, उमा राम सीरवी, शंकर सिंह राजपुरोहित बोया,खीमाराम गहलोत, पकाराम चौधरी,कुपाराम, नेनाराम काग, असला राम सुजाराम सीरवी दुदाराम काग, कैलाश, वक्ता राम सहित बड़ी संख्या में किसान बस्ती एवं स्वजातीय महानुभावों महिलाओं ने मंगल गीत जयकारों संग ढोल बाजो से ध्वजा चढ़ाई एवं प्रसाद वितरण किया एवं क्षेत्र में खुशाहाली भाईचारे की कामना करते हुए रामदेव दशमी मनाई।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल