PALI SIROHI ONLINE
बाली-सेसली टीम ने लगातार जीता दूसरा ख़िताब, खिलाड़ियों ने जमकर लगाए चौके चक्के
माली प्रीमियर लिंग 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
बाली। निकटवर्ती खिमेल गांव मे माली समाज द्वारा आयोजित, माली प्रीमियम लिंग 2025 डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मे आसपास के क्षेत्र की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया,खिलाड़ियों ने जमकर चौके चक्के लगाकर दर्शकों व क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, फाइनल मैच मे सेसली टीम ने मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ख़िताब हासिल किया,
द्वितीय स्थान गोडवाड़ रायल खिमेल टीम ने प्राप्त किया, आयोजक यंगस्टर ग्रुप मुंबई के भरत कुमार, महेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मंगलेश कुमार, नरेश कुमार व जयंतीलाल सेसली द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन को सफल बनाने मे विशेष सहयोग रहा, आयोजन मे पधारे अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया
क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम मे माली समाज लोगो सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।
फोटो – विजेता टीम का ट्राफी देकर सम्मान करते अतिथि।
