PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली।पूर्व भाजपा अध्यक्ष व हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया पहुंचे बाली बाली में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत मुकेश कुमार देवासी ने बताया कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष व हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया करीब 4 बजे राजधानी ट्रेन से फालना उतरे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार जिला प्रवक्ता गिरीश अग्रवाल धुलेंद्र देवासी सिरोही पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह देवड़ा व देवासी समाज के नेता पुनाराम रायका विरमाराम चोधरी चैना राम देवासी प्रवीण सिंह ने स्वागत किया स्वागत के बाद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया ने बाली में एक निजी धर्मशाला में कुछ देर विश्राम किया वहां से सुबह 9 बजे मुंडारा के लिए रवाना हुए
जहां मुंडारा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माता डोली बाई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की उसके बाद माता जी के दर्शन कर रवाना हुए इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार, सिरोही पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंह देवड़ा धुलेंद्र रायका मुकेश कुमार रायका उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि समाज सेवक मौजूद रहे। शोक संवेदना के बाद पूर्व भाजपा अध्यक्ष व हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया पालनपुर गुजरात में निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए
वीडियो
सतीश पुनिया की साधारण कार्यशैली फिर आई नजर
पूर्व भाजपा अध्यक्ष व हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया फालना स्टेशन पर सुबह 4 बजे ट्रेन से उतरे जहा ठंड के मौषम में कार्यकर्ताओं के साथ होटल की बेंच पर बैठ कर चाय पर चर्चा करते नजर आए इस दौरान सतीश पुनिया वीआईपी कम साधारण व्यक्ति के तौर पर नजर आए सतीश पुनिया ने पूरे कार्यक्रम को vip नही रखते हुए आम व्यक्ति की तरह सफर करते नजर आए जिनकी हर् कोई सराहना करता नजर आ रहा
बाली-पूर्व बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सतीश पुनिया पहुचे मुंडारा,मंत्री देवासी के माताजी के निधन पर शोक संवेदना की प्रकट
इंस्टाग्राम वीडियो खबर देखे