PALI SIROHI ONLINE
बाली में राष्ट्रीय संत भंवर महाराज नारलाई धाम ने आज बाली जोधा सर्कल पर एक निजी कार्यक्रम में सम्मलित हुए। इस दौरान छत्रा राम गहलोत ने सर्व प्रथम संत श्री भंवर महाराज नारलाई धाम का ढोल बाजो जयकारों संग फुल मालाओं से महिलाओं ने मंगल गीत कर पंडित अवधेश महाराज द्वारा विधी विधान से पूजा अर्चना हवन कर संत श्री भंवर महाराज का स्वागत किया गया।
नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी, सरपंच एवं जणवा समाज गोडवाड के अध्यक्ष जगदीश कुमार चौधरी सेसली, सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी, आईजी युवा समिति के प्रतिनिधि गणों शिक्षा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजाराम गहलोत, कृषि अधिकारी राजाराम चौधरी,मुलाराम गहलोत , ओटाराम परमार, जगाराम सोलंकी, बाबुला जणवा चौधरी, मानाराम चौधरी घीसुलाल सोलंकी भुराराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में भाग लिया। यह जानकारी सीरवी समाज के समाज सेवी एवं मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज बाली गौडवाड ने दी।
नोट इससे पूर्व संत श्री भंवर महाराज ने बाली क्षेत्र में कहीं जगह जगहों पर धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।