बाली में सनातन धर्म मंडल बाली के अध्यक्ष जोधा ने कार्यकारिणी की घोषणा की

PALI SIROHI ONLINE

बाली में सनातन धर्म मंडल बाली के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा ने कार्यकारिणी की घोषणा की, संरक्षक पेप सिंह चौहान ,


उपाध्यक्ष पुखराज सोनी, दलपत राज रावल , सचिव गुलाब सैन ,सह सचिव नरसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र सुथार ,सह कोषाध्यक्ष हज़ारी पुरी ,

विधि सलाहकार संतोष कुमार शर्मा ,व्यवस्थापक बाबुलाल घांची को कार्यभार सौंपा गया । कार्यकारिणी में दस विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाये गये।