PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के सादड़ी परशुराम महादेव रणकपुर अरावली पर्वतमाला पर देर रात से तेज बारिश का दौर चालू क्षेत्र में बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं रणकपुर और राजपुरा बांध में पानी की आवक तेज हुई सादड़ी खरिया चौक हुआ लबालब कोट शेरिया मार्ग पर तेज गति से पानी बहने लगा वही राजपुरा के निकट जोधपुर से बाइक पर सवार होकर आया युवक राजपुरा के निकट सादड़ी में परशुराम महादेव के निकट हंजा वाव रपट पर बाइक सवार सम्भवयता बहते जल में रपट पार करते समय नदी में बह गया जिसकी तलाश ग्रामीण व पुलिस ने कर शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी भिजवाया
https://youtube.com/shorts/j0yihk8KteY?feature=share
वीडियो