PALI SIROHI ONLINE
बाली। भारतीय स्टेट बैंक सादड़ी शाखा में मंगलवार दिनांक 16 जनवरी 2025 को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सादड़ी निवासी मृतक गणपत सिंह के नामित पत्नी आशा कंवर को के .एन. मीणा प्रबंधक, Financial Inclusion RBO PALI ने रुपये 2 लाख का चेक प्रदान किया, इस मौके पर शाखा प्रबंधक उमेश कुमार यादव, महेश परिहार उपप्रबंधक, आलोक वैष्णव उपप्रबंधक RBO पाली, सरपंच उमेश सिंह, उम्मेद , अनिरुद्ध, राजकुमार, विनोद , विनोद देवड़ा, घीशु लाल, मदन लाल, महेश कुमार भी उपस्थित थे
श्री के.एन. मीणा ने प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमन्त्री जन धन योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर साथ ही इनके लाभों से भी अवगत कराया , साथ ही सरकारी योजना में मुद्रा योजना और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना , किसान क्रेडिट कार्ड एवम बचत खातों में जमाओ में व्रद्धि व सरकारी योजनाओं की जानकारी, CSPs को जमाओ में वर्द्धि करने RD, STDR करने एवं पासबुक में प्रविष्ट को बढ़ाने हेतु भी समझाया गया।