PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली विधानसभा क्षेत्र मैं बजट घोषणा में स्वीकृत विभिन्न सड़कों की वित्तीय स्वीकृति हुई जारी बाली उप प्रधान महावीर सिंह चौहान ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से फालना रानी नाडोल सड़क चौड़ाइकरण का कार्य व बाली से न्यू बिरोलिया स्टेशन वाया बेडल सड़क व नाडोल से गेनदी वाया निप्पल सड़क व देसूरी से रानी वाया गिराली सड़क व बाली फालना सादड़ी से बाईपास 29 किलोमीटर सड़क निर्माण नाना पिंडवाड़ा वाया शेरावा सड़क चौड़ाइकरण व सीसी सड़क वह बाली विधानसभा क्षेत्र में बिफरजोय तूफान से शरतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए 23 करोड़ 23 लाख रुपए की स्वीक्रति फालना सुमेरपुर सड़क व फालना बेडल पेरवा सड़क व बाली दांतीवाड़ा पांचलवाडा NDR 105 व शिवतलाव से डूंगरी सड़क भीमाणा से सेइ बांध सड़क व दानवर्ली से भीमाणा सड़क करनवा से सोनवा बांध सड़क सेंडला से विरमपुरा सड़क बोया से सेसलि सड़क व मुंडारा से लाटाडा सड़क जूना बेडा शम्पर्क सड़क सेरावा शम्पर्क सड़क व खिमेल धनी खुडाला सड़क व सेवाड़ी से गोशाला मंदिर सड़क व सादरी से परशुराम महादेव सड़क व जेतपुरा खोड़ से नाडोल सड़क देसुरी रेस्ट हाउस सम्पर्क सड़क व आना से गुडा पाटियान व गुडा पाटियान सम्परक सड़क व गिराली से धानड़ा सड़क व सम्पर्क सड़क गुडा मंगलिया मामाजी मंदिर व मांडी गढ़ से गुडा जाटान व गुप्तेश्वर महादेव शम्पर्क सड़क व गुडा भोप सिंह शम्पर्क सड़क बड़ोद उन्द्रथल सम्पर्क सड़क आना से घाणेराव सड़क व मादपुर डायलाना कला सड़क नारलाई से ढेलधि सड़क व आना से करनवा सड़क व शोभावस शम्पर्क सड़क व ढालोप से उन्द्रस्थल सम्पर्क सड़क भीमाना से उपला भीमाना सड़क सोकड़ा शम्पर्क सड़क बेडा से मोरी सड़क मुंडारा से लाताड़ा सड़क बेड़ा से अनपूर्णा सड़क निर्माण व बीजापुर गोरिया सिमा सड़क चामुंडेरी से लुन्दाड़ा सड़क कोट साद लवान टिपरि सड़क बारवा से लुणावा सड़क बाली से लुणावा सड़क निर्माण की स्वीकृति व वितीय स्वीक्रति जारी हुई