
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र के साथ नाना बेड़ा सहित विभिन्न गांव में हुई रिमझिम वह तेज बारिश के चलते जवाई बांध की सहायक नाना नदी के साथ सेंडला नदी वह बेड़ा नदी में भी पानी की आवक बड़ी
बारिश के सुहावने मौसम के चलते नदियों में बहते पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण माता बहने भी नदी स्थल पहुंची जबकि बेड़ा वह सैंडला नदी को छोड़ नाना नदी में इतना पानी का तेज बहाव देखा नहीं गया वहीं बेड़ा व सेंडला ग्राम में महिलाओं ने नदी की पूजा कर बरस बरस मारा इंदर राजा के जयकारे लगाए
नाना के साथ सेंडला वह बेड़ा नदी में बारिश के पानी की हुई आवक के चलते नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा ने मय जाप्ते के साथ नदी के पुल पहुंचे वह मौजूद लोगों से बहते जल में न उतरने व ना वहान उतारने व ना किसी को उतारने के लिए ना उकसाने की हिदायत दी




