PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजकीय महाविघालय बाली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी सुलेमान टाक बाली एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अशोक सेठ के आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, प्राचार्य महोदय, एन.एस.एस. प्रभारी, सहप्रभारी एवं महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति में माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मनीष दहिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी के साथ-साथ उसके उद्देश्य, लाभ एवं उसके ध्येय वाक्य Not Me But You तथा NSS के लोगों की विस्तृत व्याख्या करते हुए स्वयं सेवको को कार्यों के प्रति समर्पण, ईमानदारी पूर्वक समाज सेवा और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि सुलेमान टाक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए उनसे अपने में समाहित युवा वर्ग ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अशोक सेठ ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए श्रम का जीवन में महत्व और राष्ट्र निर्माण में भूमिका के बारे में बताया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. उम्मेद कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवक प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार ईमानदारी पूर्वक श्रमदान करने की अपील की और इस सेवा के गुण को अपने व्यक्तित्व में अपनाने की अपील की ताकि सभी स्वयं सेवक सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक हो और उनके निवारण में अहम भूमिका का निर्वहन करे।
एन.एस.एस. प्रभारी मनीष दहिया ने सभी स्वयं सेवको को आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुये शिविर के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुलेमान टाक, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अशोक सेठ कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. उम्मेद कुमार चौधरी, एन.एस.एस प्रभारी मनीष दहिया, सहप्रभारी डॉ. रचना यादव, सुश्री रजनी, भजनलाल, प्रवीण गोयल, डॉ. सोनल सीरवी, डॉ. महेश, डॉ. हेमराज, डॉ. नरेश, डॉ. मुकेश, डॉ. तृप्ति, हर्ष, सुरेन्द्र सिंह सहित महेन्द्र गहलोत,इमरान खान, बालु गर्ग उपस्थिति थे।