PALI SIROHI ONLINE
बाली-राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर सम्पन्न
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाली मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना +2स्तर की इकाई का द्वितीय एक दिवसीय शिविर दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानाचार्य श्रवणसिँह राजपुरोहित सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ l
शिविर का प्रारम्भ प्रधानाचार्य द्वारा शिविरर्थियों को शपथ दिलाने से हुआ l स्थानीय इकाई प्रभारी मांगीलाल चौधरी द्वारा शिविर के उद्देश्य व गतिविधियों का परिचय दिया जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर, उद्यान, खेल मैदान, हनुमान मंदिर तथा नगर मुख्य मार्ग के पास सफाई कर श्रमदान किया गया l विद्यार्थियों द्वारा अल्पाहार ग्रहण करने के बाद शिविर का समापन किया l
शिविर को सफल बनाने मे प्रवीण वैष्णव, श्यामसिंह सांदु, दिलीप मीणा, संगीता वैष्णव,मदन पालीवाल, मोहम्मद जावेद इत्यादि कार्मिको का सराहनीय सहयोग रहा l