PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयास हुए सफल,पांच कार्यो की 60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी व अन्य एक कार्य के लिये 82 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी।
पाली। पांच कार्यो की 60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी व अन्य एक कार्य के लिये 82 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी
पाली 25 सितम्बर। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट पाली की गवर्निंग कांउसिल की बैठक 9 जून 2023 के अनुमोदित कार्याें की अनुमानित लागत के आधार पर वित्त विभाग बजट जयपुर से प्राप्त अनुमति के आधार पर 5 कार्या की 60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाण्डेशन ट्रस्ट, एलएन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत ग्राम पंचायत देसूरी में आंगनवाडी केन्द्र देसूरी 8 का भवन निर्माण लागत 12 लाख रूपये, ग्राम पंचायत माण्डीगढ, पंचायत समिति देसूरी, आंगनवाडी केन्द्र माण्डीगढ 2 का निर्माण लागत 12 लाख रूपये, इसी प्रकार ग्राम पंचायत सुमेर प.स.देसूरी के लिये आंगनवाडी केन्द्र गांथी का भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बोया, पं सं बाली में आंगनवाडी केन्द्र कोदडा का भवन निर्माण कार्य व ग्राम पंचायत सेवाडी पं सं बाली में आंगनवाडी केन्द्र सेवाडी 6 के भवन निर्माण कार्य के लिये 12 लाख रूपये सभी पांच कार्यों के लिये 12 -12 लाख रूपये कुल 60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है। इसमें संबधित कार्यकारी एजेंसी को निर्माण के लिये विभिन्न नियम शर्ता की पालना करने के निर्देश जारी किये गये है।
*82 लाख रूपये से अधिक लागत की रोड स्वीकृत*
इसी प्रकार डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट पाली की गवर्निंग कांउसिल की बैठक 16 सितम्बर 22 के अनुमोदित कार्य की अनुमानित लागत के आधार पर वित्त विभाग बजट जयपुर से प्राप्त अनुमति के आधार पर 82.62 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाण्डेशन ट्रस्ट ,एलएन मंत्री ने बताया जोधपुर रोड माली समाज भवन से अटल उधान लाखोटिया मैन गेट वार्ड न 5 में डीएमफटी के तहत कन्सट्रक्शन सीमेन्ट कंक्रीट बिटुमिनस रोड पोटेक्शन वाल व पाथवे निर्माण कार्य के लिये वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।