PALI SIROHI ONLINE
बाली-पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 460 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। यह मादक पदार्थ 25 कट्टों में भरकर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में मारवाड़ क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।
सूचना के आधार पर रणकपुर पहाड़ी मार्ग पर की गई नाकाबंदी के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। टीम ने वाहन को जब्त कर उसमें भरा डोडा पोस्त बरामद किया।
सूचना पर की नाकाबंदी
ANTF की जालोर टीम को सूचना मिली थी कि उदयपुर जिले के अफीम उत्पादक क्षेत्र गोगुंदा से एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध डोडा पोस्त भरकर मारवाड़ क्षेत्र में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
टीम ने मिली जानकारी के आधार पर वाहन का विवरण जुटाया। पता चला कि मादक पदार्थ से लदी यह गाड़ी पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र की रणकपुर पहाड़ी से गुजरेगी। यह मार्ग तस्करों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
टीम को दो हिस्सों में बांटा
ANTF की टीमों ने दो हिस्सों में बंटकर सादे कपड़ों में दो अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की। उन्होंने सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी को दोनों नाकों के बीच घेरने का प्रयास किया। जब टीम ने गाड़ी को अपनी ओर आते देखा, तो सड़क पर स्टॉपर स्टिक फेंकी, जिसके बाद तस्कर गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगे।
नाकाबंदी देख तस्कर घबरा गए और खुद को घिरा पाकर बीच रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। ANTF टीम ने वाहन को घेरकर स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर काले और सफेद कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ मिला। कुल 25 कट्टों में 4 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस को संदेह है कि यह वाहन चोरी का हो सकता है।
