PALI SIROHI ONLINE
बाली। कृषक भारती को -ओपरेटीव लिमिटेड (कृभको) द्वारा ग्राम माताजी वाडा एवम रमणीय फसल मूंग एक दिवसीय फिल्ड दिवस मनाया गया। जिसमें कृभको के फील्ड आफीसर विष्णु कुमार, कृषि अधिकारी डाक्टर.नारायणलाल बाली, kvss बाली अध्यक्ष शंकरलाल भाटी , कृषि पर्यवेक्षक मोखमपुरा शांतिलाल, कृषक वैज्ञानिक अमरसिंह आदि ने उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं -पाईप लाईन ,कृषि यंत्र, खेत तलाई ,तारबंदी,वर्मी कम्पोस्ट युनिट आदि में मिलने वाले अनुदान की जानकारी से कृषको को अवगत कराया तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिये कृषकों को प्रेरित किया गया!