PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले में 2 दिन से लगातार बारिश का दौर चालू है बारिश के चलते भाटूण्ड नाना बेड़ा फालना सादड़ी क्षेत्र में नदी नालों में पानी की आवक हुई वहीं बुधवार को 24 फीट पानी की भराव क्षमता वाला काणा बांध ओवरफ्लो हो गया वही आज 22 फीट की भराव क्षमता वाला राजपुरा बांध भी आज ओवरफ्लो हो गया है वही जूना मालारी बांध मिठड़ी बांध हरिओम सागर बांध धनी बांध में पानी की आवक बनी हुई है
https://youtube.com/shorts/1XHOpQxmqY0?si=lpuiigbVW3b71TPt
Video