PALI SIROHI ONLINE
बाली। रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जाएंगे, सादड़ी में जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ।
पाली के सादड़ी में आज जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने अग्रसेन सर्किल के समीप केंद्र व राज्य सरकार की महत्ती भूमिका वाले अभियान में शुरुआत इसके तहत रोजी ग्रुप के प्रवासी भामाशाह विमल शाह भरत शाह केवल शाह सादड़ी क्षेत्र के सात स्थानों पर भूमिगत जल को बढ़ाने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। साथ ही इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रवासी भामाशाह ने बताया कि इन कुओं से भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा डार्क जॉन क्षेत्र से निजात मिलेगी तथा आगे आने वाली पीढ़ी को फायदा मिलेगा।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैच द रैन अभियान से प्रेरित होकर कर्म भूमि से जन्म भूमि के अंतर्गत कर्म संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन, जहां बारिश हो, जब बारिश हो, उसे पकड़ें, राष्ट्रीय जल मिशन, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से “रेन वाटर हार्वेस्टिंग” का शुभारंभ कर इस कार्यक्रम को हाथ में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गुजरात में इस मॉडल पर बने कुओं का सार्थक परिणाम आने लग गया है। इसके तहत करीब एक सौ फीट से लेकर इससे अधिक का बोरिंग (ट्यूबवैल) करवाया जाएगा। इससे बरसाती पानी के भराव की समस्या दूर होगी। भूजल स्तर ऊपर आएगा। उन्होंने बताया कि कर्म भूमि से जन्म भूमि की भावना के अंतर्गत बरसाती पानी को वापस जमीन में रिचार्ज करने के लिए प्रवासी आगे आए हैं। इसके तहत ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान पानी एकत्रित होता है, वहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग के अंतर्गत वाटर रिचार्ज कुएं बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सुरत प्रवासी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला समन्वयक कर्म भूमि से जन्म भूमि विमल शाह भरत शाह केवल शाह पालिका उपाध्यक्ष हीरा राम जाट , पार्षद संजय बोहरा सूरत कॉरपोरेटर दिनेश राजपुरोहित ने इस पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत वाटर रिचार्ज कुएं बनवाने का लक्ष्य है। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा।
इस अवसर पर पालिका अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत, स्थानीय एवं प्रवासी भामाशाह विमल शाह भरत शाह केवल शाह मोहन जाट दिनेश राजपुरोहित पंकज मौजूद रहें।