PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। बाली विधानसभा क्षेत्र के श्री राधेकृष्ण सेवा संस्थान गुडा मांगलियान में श्री कृष्ण धाम” पर आयोजित “विष्णु महायज्ञ महामहोत्सव” दिनाँक- 28/02/2025 से 04/03/2025 तक होना निश्चित हैं इस भव्य पावन धार्मिक कार्यक्रम को लेकर पूज्य गुरुदेव तपोनिधी बालतपस्वी श्री कृष्ण भक्त दाता महेंद्रसिंहजी राणावत गादीपति श्री कृष्ण धाम, गुड़ा मांगलियान पूज्य गुरुदेव व बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, पाली बीजेपी जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी को विष्णु महायज्ञ महामहोत्सव के भव्य कार्यक्रम में आने का दिया आमंत्रण।
वीडियो
मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री ने साल व दुपट्टा पहनाकर पूज्य गुरुदेव महेंद्र सिंहजी राणावत से आशीर्वाद लिया।
यथावत निश्चित श्री कृष्ण धाम” पर आयोजित “विष्णु महायज्ञ महामहोत्सव” दिनाँक- 28/02/2025 से 04/03/2025 तक होना निश्चित हैं।
जिसमें मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय व राज्य मंत्री सांसद विधायको ने शिरकत करने की सहमती दी है, अभी cm ओर उप मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम कार्यक्रम तिथि का जारी नही हुआ है।
इस दौरान समाजसेवी डुगाराम देवासी, समाजसेवी हनवतसिंह कोट बालियान, समाजसेवी विक्रम सिंह ईदा, सतीश सोनी व ओटाराम मौजूद थे!