PALI SIROHI ONLINE
बाली नगरपालिका के पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरीं की धर्मपत्नी तारा देवी का अस्काम निधन पर आज अन्तिम संस्कार पर सैकड़ों लोगों एवं जनप्रतिनिधियों समाज सेवीयो सहित संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित की पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी एवं उनके परिवारवालों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान की इस मौके पर बाली क्षेत्र के एवं समाज के कोटवाल,-जमादारी पंचगणों स्वजातिय महानुभावों व नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी, पुर्व चेयरमैन लकमाराम चौधरी घीसुलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज एवं आसपास गांवों, स्वजातिय महानुभावों ने अन्तिम संस्कार में एवं श्रद्धांजलि अर्पित की यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।

