PALI SIROHI ONLINE
बाबू लाल लोगेचा
बाली-पुनाड़िया ग्राम मे मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारम्भ
बाली सेक्टर के पुनाड़िया गांव मे मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारम्भ गांव के समाज सेवी व आंगनबाडी को गोद लेने वाले भामाशाह दिनेश चौधरी के अतिथ्य मे किया गया। चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री अमृत आहार से बच्चों का पोषण होगा व पोषण से मानसिक व शारीरिक विकास होगा। इससे बच्चों के मन व बुद्धि का विकास होगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अन्नू लखारा, राशन डीलर विक्रम पुरी गोस्वामी, सहायिका उषा परमार व गांव की महिलाए उपस्थित थी, सभी ने छोटे बच्चो को आशीर्वाद दिया। अंत मे आंगनबाडी कार्यकर्त्ता किरण कुमारी लोंगेशा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।