PALI SIROHI ONLINE
बाली: नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
बाली ब्लॉक में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का आगाज उत्साह के साथ हुआ। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ओर पाली ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नन्हे बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने वहां मौजूद अभिभावकों और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “दो बूंद जिंदगी की” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है।
अभियान की मुख्य बातें:
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं:
बूथ स्थापना: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और प्रमुख चौराहों सहित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और चिकित्सालयों में पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
घर-घर अभियान: जो बच्चे आज (रविवार) बूथ पर दवा पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे।
जागरूकता: स्वास्थ्य कर्मी, आशा सहयोगिनियां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर बच्चों को बूथ तक लाने में मदद कर रहे हैं।
अंत में चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
इस दौरान चिकित्सा विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्य अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
