
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली- बाली उपखंड के बाली थाना क्षेत्र के गुड़ा सीरवियान सती माता मंदिर पर बाली पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज को लेकर बाली पुलिस द्वारा बाली पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव बाली थाना अधिकारी परबत सिंह वह चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणो की एक बैठक लेकर नशा मुक्ति समाज का आयोजन करने की जानकारी दी
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुन्नाराम जाट ओर बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा के निर्देशन में बाली पुलिस उप अधीक्षक DSP राजेश यादव ने ग्रामीणों को समाज में फैलती नशे की कुरीति के कु प्रभावों को बताते हुए समाज के या गांव के सामाजिक कार्यक्रम में अमल अफीम जैसे पदार्थों की मनुहार खत्म करने व आने वाली युवा पीढ़ी को शिक्षा की बदौलत उच्च स्तरीय अधिकारी बनने का जज्बा वह प्रेरणा दे ना की समाज की बैठकों गांव के सभा में नशा घोलने की प्रवृत्ति पैदा करें नशे की प्रवृत्ति से युवा जिंदगी खराब होती जाएगी वहीं शिक्षा युवा पीढ़ी ग्रहण करेगी तो गांव क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। साथ ही डीएसपी राजेश यादव ने ग्रामीणों को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलवाई।
बाली थाना अधिकारी परबत सिंह ने बताया कि युवा वर्ग को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रहने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों निजी कार्यक्रमों गांव की बैठकों में अमल डोडा पोस्त सहित विभिन्न अवैध मादक पदार्थों की मनुहार करने की जानकारी मिलती है तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी इससे अच्छा है कि हम सभी एकजुट होकर नशा प्रवृत्ति को खत्म करने की नीयत से नशे की मनुहार को बंद करें
इस दौरान बैठक में ग्रामीण जीवाराम चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की प्रेरणा व उनके संबोधन से प्रभावित होकर बैठक में ही तंबाकू का परित्याग कर दूसरे युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
इस दौरान कीकाराम चौधरी पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी मिर्गेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान गोवर्धन सिंह राव घनश्याम सिंह पातावा नारायण लाल मीणा सेवाड़ी व बाबूलाल गरासिया पिपला अंबालाल गरासिया प्रवीण सिंह विक्रम सिंह मीणा सहित मिर्गेश्वर सेवाड़ी पातावा पादरला पीपला के कई युवा मौजूद रहे वह मौजूद लोगों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में नशे की परोसगारी नहीं करेंगे


