PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली- बाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा व वृत्तअधिकारी राजेश यादव के निर्देशन में बाली थाना अधिकारी परबत सिंह मय टीम ने हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित आरोपी जीताराम उर्फ शंकर पुत्र हीराराम जाति गरासिया निवासी खादरा कुरा सायरा जिला उदयपुर को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
प्रार्थी फरदीन खान ने रिपोर्ट दी थी कि ताहिर हुसैन बेरे पर जा रहा था कि वहां पर पहले से ही शंकर लाल पुत्र हीराराम पुरानी रंजिश को लेकर शिव सागर बेरे के पास छुप कर बैठा था जिसके हाथ में लाठी थी पुरानी रंजीष को लेकर ताहिर को अकेला देखकर जान से मारने की नीयत से लाठी से सर पर वार किया जिससे ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज की व पुलिस ने जीताराम उर्फ शंकर पुत्र हीराराम गरासिया को गिरफ्तार किया
गठित टीम
थाना अधिकारी परबत सिंह सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह हेड कांस्टेबल रूपसिंह कांस्टेबल जितेंद्र शंकर लाल हनुमानाराम की विशेष भूमिका रही
वीडियो