PALI SIROHI ONLINE
बाली। हरियाळी प्रकृति के संतुलन में जरूरी,पौधरोपण किया गया
भारतीय जीवन बीमा निगम बाली में निगम के 68 वे स्थापना दिवस को बीमा सप्ताह के रूप में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एल आर सुथार ने बताया कि बीमा सप्ताह में शाखा परिसर में पौधरोपण किया गया। गुरुवार को अभिकर्ता दिवस पर हर अभिकर्ता को एक -एक पोधा देकर सम्मानित किया जाएगा। हरियाळी प्रकृति के संतुलन में जरूरी है, हर व्यक्ति को एक जरूर लगाना चाहिए।
इस मौके पर प्रबंधक (प्रशासन) शंकरलाल सुथार, दिलीप सिंह राठौड सहायक शाखा प्रबंधक, लक्ष्मण भाटी, हेमंत महावर, जमीरूद्दीन पठान, देवेन्द्र आलोरिया, भेराराम माली, रमेश नागर, मसूद अहमद, कांतिलाल मीणा, देवेन्द्र सिह रावत, गोवर्धन सिह, चम्पालाल, रजत शर्मा, भगवती , अशोक बिरावत ने सहयोग किया।।