PALI SIROHI ONLINE
बाली पिंडवाड़ा मेगा हाइवे पर झूलते विधुत तारो से होने वाले सभावित हादसो से बचाव के लिए गौतम ऋषि महादेव ट्रस्ट व आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन मीणा ने बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे अधिकारियों और विधुत निगम के अधिकारियों से चर्चा कर झूलते तारो को दुरस्त करवा कर सभावित हादसो के भय से मुक्ति पाई मीना ने झूलते हुए तारों को मौके पर ही सही करवाया ताकि दुर्घटना से बचा जा सके

