PALI SIROHI ONLINE
बाली के सेना ग्राम की पहाड़ी पर दो पैंथर्स के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया लाइव वीडियो।
राजस्थान के पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र में स्थित सेना ग्राम की पहाड़ियों में पर्यटकों को एक बेहद दुर्लभ और रोमांचक नजारा देखने को मिला। यहाँ जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने ही दो पैंथर (तेंदुए) आपस में भिड़ गए। इस खूनी संघर्ष का वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ पर्यटक सेना ग्राम क्षेत्र में लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने गए थे। इसी दौरान पहाड़ी की चट्टानों पर दो वयस्क पैंथर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष शुरू हो गया। दोनों पैंथर एक-दूसरे पर गुर्राते और हमला करते नजर आए।
पर्यटकों की सांसें थमीं
पहाड़ी पर चल रही इस ‘कैट फाइट’ को देखकर वहां मौजूद पर्यटकों की सांसें थम गईं। यह नजारा जितना डरावना था, उतना ही रोमांचक भी। पर्यटकों ने बिना शोर मचाए इस पूरी घटना को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया। वीडियो में पैंथर्स की दहाड़ और उनके बीच की गुत्थमगुत्थी साफ देखी जा सकती है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के अनुसार बाली और जवाई बांध का क्षेत्र पैंथर्स का गढ़ माना जाता है। यहाँ की ग्रेनाइट की पहाड़ियां और गुफाएं इनका प्राकृतिक आवास हैं। देश-विदेश से पर्यटक यहाँ लेपर्ड सफारी के लिए आते हैं, लेकिन दो पैंथर्स को इस तरह खुलेआम लड़ते हुए देखना एक दुर्लभ संयोग माना जाता है। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह लड़ाई अक्सर इलाके पर कब्जे को लेकर होती है।

