PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली फालना सहित बाली विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं के नाम से खबर वायरल होने के बाद बाली विधायक व पूर्व मंत्री व राजपूत समाज के दिग्गज नेता व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने खबर का लिया संज्ञान।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मीडिया को बताया कि मेरी नजर में सब कुछ चल रहा है खबर वायरल होने के बाद अधिकारी क्या काम करते हैं कितना संज्ञान लेते हैं मैं चाहता हूं कि पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को एक आदेश जारी कर गौशाला भेजने के कार्रवाई करनी चाहिए थी परंतु ऐसा नहीं हो रहा है सड़कों पर पशुओं की वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है विधायक राणावत ने कहा पशु किसी के दुश्मन नहीं वह मुख पशु है। उनको सुरक्षित रखने के साथ क्षेत्र की जनजीवन व्यवस्था सुचारू रखने का जिम्मा अधिकरियो का होता है उनको अपना फर्ज निभाते हुए सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को गौशाला भेज कर उनका स्थाई चारे पानी की व्यवस्था का प्रबंध करना चाहिए अगर ऐसे पशुओं का कोई मालिक भी आता है तो उनकी गौशाला से पेनल्टी या चेतावनी देकर उस पशु को उसके मलिक को सुपुर्द किया जाना चाहिए अगर उसे मलिक का पशु बार-बार नजर आता है तो वह पशु स्थाई रूप से गौशाला में रखना चाहिए ।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि पशु की सुरक्षा के साथ पशुओं से सड़कों कॉलोनी मोहल्लों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ पशुओं की भी सुरक्षा होगी परंतु मेरे बाली विधानसभा क्षेत्र में मैं पूरी तरह आगामी 1 महीने तक जिम्मेदारों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर भी मेरी नजर है वरना मैं चेतावनी देता हूं कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का क्षेत्र बाली विधानसभा क्षेत्र को कोई खालसा ना समझे।
बाली विधानसभा की 36 कॉम की जनता की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पानी सहित आवश्यक मुद्दों के साथ में खड़ा हूं वही पशु पक्षियों वन्य जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के भी में विरुद्ध हू इसलिए जिम्मेदारों को आज से ही सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को गौशाला भेजना व यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रखने को निर्देशित करता हूं