PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के गुड़ालास पंचायत के पाचलवाड़ा गाँव में दो नंदी आपस में लड़ पड़े,लड़ते लड़ते एक नंदी कुआँ में गिर गया एवं उसकी मृत्यु हो गयी।
मालूम पड़ने पर गुडा लास सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह के सानिध्य में समाराम चौधरी (जेसिबी )मांगीलाल,चेना राम ,प्रताप सिंह आदि विभिन्न गौ प्रेमी ग्रामीणों ने नंदी को कुआँ से बाहर निकाला एवं विधिवत उसकी समाधि दी।
बाली। उपखण्ड के गुड़ालास पंचायत के पाचलवाड़ा गाँव में दो नंदी आपस में लड़ पड़े,लड़ते लड़ते एक नंदी कुआँ में गिर गया एवं उसकी मृत्यु हो गयी।
मालूम पड़ने पर गुडा लास सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह के सानिध्य में समाराम चौधरी (जेसिबी )मांगीलाल,चेना राम ,प्रताप सिंह आदि विभिन्न गौ प्रेमी ग्रामीणों ने नंदी को कुआँ से बाहर निकाला एवं विधिवत उसकी समाधि दी।