PALI SIROHI ONLINE
बाली-पाबुजी मंदिर प्याऊ पर शीतल जल व्यवस्था शुरु की गई
आज दिनाक 10/10/2024 को पाबुजी मंदिर बाली के पास सनातन धर्म मंडल द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ को आधुनिक रूप दिया गया। पूर्व में इसका सम्पूर्ण व्यय सनातन धर्म मंडल द्वारा किया जाता था।
आज से इस प्याऊ में ठण्डे पानी के केम्पर लोहे के स्टेण्ड पर सैट किये हैं। इसमें भामाशाह नेनी बाई मोहनलाल रांका परिवार द्वारा एक वर्ष के लिए पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। सनातन धर्म मंडल की तरफ से रांका परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
प्याऊ का शुभारम्भ भरत चौधरी अध्यक्ष नगरपालिका बाली द्वारा किया गया इस अवसर पर सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष अजयपाल सिहं जोधा, पार्षद किशोर प्रजापति, छगनपुरी, गजेन्द्र सिंह परमार, हरीश चितारा, डूंगर सिंह, कांतिलाल प्रजापत कमलेश, ललित वैष्णव जेठाराम चौधरी बाबुलाल घाची, सहित अनेक समाजसेवक उपस्थित रहे।