PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली। बाली नगर के अति प्राचीन श्री पाबुजी महाराज के मन्दिर में सनातन धर्म प्रेमी धीरज सोनी तथा किरण सोनी द्वारा उनके स्वर्गीय पिता मनसुख लाल सोनी की स्मृति में भगवान की आरती के लिए विद्युत चलित नगाड़ा मशीन आज भेंट की गई।
सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा व किरण सोनी ने विधिवत पूजा अर्चना कर इसका मुहर्त किया ।
इस अवसर पर सनातन धर्म मंडळ के उपाध्यक्ष दळपत रावल, रजन मेहता सराय के मैनेजर ओमसिहं, गजेन्द्र सिंह परमार, डूंगर सिंह परमार, राजेन्द्र कुमार परिहार, भरत बंसल, हरिश चितारा, शक्ति सिह, महेन्द्र सिंह, सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे। अध्यक्ष जोधा द्वारा किरन सोनी का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया तथा मंदिर के विकास में सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।