PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के मुंडारा ग्राम में सिरोही विधायक व पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी के माताजी दौली बाई के निधन पर सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व रेवदर पूर्व विधायक जगसी राम कोली ने मुंडारा स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जिला उप प्रमुख जगदीश चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक भी रहे मौजूद।
*बाली- मंत्री देवासी की माता जी की शोक सभा में पहुंचे सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व जगसी राम*