PALI SIROHI ONLINE
बाली। श्री बालाजी आश्रम सरोत्रा श्री श्री 1008 श्री महंत श्री ओमकार गिरी जी महाराज आबू मंडल अध्यक्ष व संत शंकर गिरी जी महाराज ने श्री चौदरा माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के बाद चामुंडेरी सहित विभिन्न गांव में भक्त जनों के आमंत्रण पर श्री श्री 1008 ओमकार गिरी जी महाराज आबू मंडल अध्यक्ष ने प्रवचन देकर आशीर्वाद दिया । इस दौरान श्रद्धालुओं और भक्त जनों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया इस दौरान संत श्री श्री 1008 ओमकार गिरी जी महाराज आबू मंडल अध्यक्ष का प्रवचन के दौरान समाजसेवी जनक भान सिंह राठौड़ समाज सेवी छगन कुम्हार,मोतीलाल प्रजापत महावीर सिंह चौहान मालाराम मीणा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया।
श्री श्री 1008 श्री महंत श्री ओमकार गिरी जी महाराज आबू मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नेकी का फल सदैव अच्छा होता है दिन दुःखियों गरीब जरूरतमंद की सहायता के साथ गायों व वन्यजीवों के लिए किए जाने वाले सहयोग व्यर्थ नही जाता। उन्होंने बालिका शिक्षा व नशा मुक्ति पर भी जोर दिया।