PALI SIROHI ONLINE
बाली। डिस्कॉम फालना अधीक्षण अभियंता निमेंद्र राज सिंह के पद्दोन्नति होकर जालोर स्थानांतरण पर स्वागत कर विदाई दी गई।
इंजीनियर सुपरवाइजर सुखसिंह खंगारोत ने बताया की अधिशासी अभियंता निमेंद्र राज सिंह फालना के अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नत होने पर एवं जालौर स्थानांतरण होने पर कर्मचारियों द्वारा भव्य भावभीनी विदाई दी गई
जिसमें फालना, वाली ,सुमेरपुर, बेड़ा व नाना के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे अधीक्षण अभियंता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैं फालना जैसे ऐतिहासिक कार्यालय में कार्य करने का मौका मिला ।कई बार कार्य का प्रेशर होने के बावजूद में कभी विचलित नहीं हुआ टीम बनाकर कार्य को निष्पादित किया।
मिरगेश्वर सरपंच छैल सिंह चौहान ने भी निमेन्द्र राज सिंह की कार्यशैली आमजन से सीधा जुड़ाव उनकी अधिकारी कम आमजन की छवि की सरपँच चौहान ने तारीफ की।

खंगारोत ने बताया कि हंसमुख, मिलनसार कर्मचारी हितेषी अधिकारी जिनका लगभग 7 वर्षों का फालना में कार्यकाल रहा, स्थानांतरण पर सभी कर्मचारी भावुक हुए।
इस अवसर पर लेखाधिकारी पाली गुमान सिंह, सहायक अभियंता राजकुमार मीणा, रवि टॉक,अवधेश राज सिंह, इंद्रजीत मीणा, विक्रम सिंह पवार, अजीत सिंह जोधा, अनुज शर्मा, दिनेश सुथार भंवरलाल पिंडेल , कनिष्ठ अभियंता महेश जीनगर, महेंद्र सिरोही ,रविंद्र कुमार ,शुभम शर्मा ,मनोज मीणा ,लोकेंद्र सिंह, सरपंच छैल सिंह चौहान मिर्गेसर, किसान नेता जोधाराम चौधरी, हर्षवर्धन शक्तावत,महेंद्र मीणा, केसाराम देवासी, फोरुलाल सैनी, दीपक चौरसिया, शंकर लाल बंजारा सहित कर्मचारी उपस्थित थे मंच संचालन रमेश कुमार मीणा ने किया।




