
PALI SIROHI ONLINE
पाली। तखतगढ़ युवाचार्य श्री अभयदास जी महाराज सदगुरु धाम तखतगढ़ के मुखारविंद से लाभान्वित हुआ। इस दौरान गौतमऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन मीणा आमलिया, रामपुरा सरपंच व बाली ब्लॉक काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश गरासिया, सरपंच रमेश मीण, भुराराम देवासी, अशोक मीणा तखतगढ़ सहित बड़ी संख्या में श्रदालू मौजूद उपस्थित रह आशिर्वाद लिया।






