PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के भीमाणा के हीरावतों की फली निवासी फोजाराम पुत्र सोडाराम गरासिया घर के बरामदे में सो रहा था कि रविवार रात को अंधेरे में चार जनों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में कुल्हाड़ी के वार से युवक का एक हाथ कट गया। जिसे गंभीर हालत में पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके कटे हाथ का सोमवार को ऑपरेशन हुआ।
जानकारी के अनुसार फोजाराम पुत्र सोडाराम रविवार रात को परिवार के साथ घर में सो रहा था। पत्नी और बच्चे अंदर कमरे में सो रहे थे और वह चारपाई लगाकर बरामदे में सो रहा था। रंजिश के चलते चार युवक उसके घर में रविवार देर रात को घुसे और नींद में सो रहे फोजाराम पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से फोजाराम का एक हाथ कट गया। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर मोहल्लेवासी जागे तो आरोपी फरार हो गए।
https://youtu.be/iGxDMK7QJQI//
वीडियो
गंभीर हालत में फोजाराम को इलाज के लिए नाना हॉस्पिटल परिजन ले गए। जहां से उसे पाली रेफर किया गया। देर रात को उसे पाली लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भर्ती किया और शनिवार सुबह उसके कटे हाथ का ऑपरेशन किया गया। घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह एक सीमेंट फैक्ट्री में गाड़ी चलाता है। गांव का ही एक युवक उससे रंजिश रखता है और रविवार रात को उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुस उस पर हमला किया।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद घायल का उपचार जरूरी होने के चलते घायल को पाली लेकर आये जिससे पुलिस थाने में रिपोर्ट नही दे पाए।