
PALI SIROHI ONLINE
बाली के खारडा गाँव में पुष्पेन्द्र सिंह राणावत स्थानीय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री के अथक प्रयासों से राजकीय जनजाति एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है जो आदिवासी समुदायों के लिए वरदान साबित होगी, आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के लड़के गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा प्राप्त करके राजकीय सेवा में स्थान प्राप्त करेंगे, पूर्व सरपंच गोमाराम मीना ने बताया कि विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने ऐतिहासिक काम करके जन जाति युवाओं को सौगात दी है हम आपके आभारी रहेंगे।
पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी,नाणा युवा मोर्चा अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी,पूर्व सरपंच गोमाराम मीणा खारडा, चौपाराम गरासिया पूर्व वार्ड पंच गोरधनपुरा, मानाराम भील पूर्व वार्ड पंच, कालाराम पटेल रामपुरा, जनजाति एस टी मोर्चा अध्यक्ष नाना हेमाराम भील, देशाराम परमार रामपुरा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नाना कानाराम देवासी, नगाराम देवासी, सादला राम देवासी रेलिया व नाना ,रामपुरा व ग्राम पंचायत के ग्राम वासियो ने विधायक राणावत का आभार प्रकट किया।


