PALI SIROHI ONLINE
नाड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का जिला प्रभारी अतिरिक्त मुख्यसचिव अश्विनी भगत ने किया निरीक्षण
बाली। बाली उपखंड के नाड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण जिला प्रभारी अतिरिक्त मुख्यसचिव अश्विनी भगत और उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने किया। इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं को समझा और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और जनसमस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जिला प्रभारी अतिरिक्त मुख्यसचिव अश्विनी भगत और उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ओर तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने पौधरोपण भी किया
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार जितेंद्र सिंह चम्पावत, सीईओ मुकेश चौधरीं,बीडीओ भोपाल सिंह जोधा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया, ग्राम विकास अधिकारी अनिल जोशी,सरपँच मीरा बाई, दीपाराम गरासिया, समाज सेवी मदन गरासिया, बेडा नाना नायब तहसीलदारब,अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, सहायक आभियन्ता विधुत विभाग अवदेश राज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अनिल जोशी, सुमित कुमार बेरडी, मिश्री लाल नेकाराम गरासिया, जलदाय विभाग के सह्ययक अभियंता पीएस राठौड़, सीडीपीओ,समाज कल्याण अधिकारी चिकित्सा अधिकारी आर्युवेद चिकित्सक आर आई श्रवण कुमार पटवारी, पशु चिकित्सक मौजूद रहे।

