PALI SIROHI ONLINE
बाली (रड़ावा) में 12 दिसंबर 2025 को महापुरुष वीर दुर्गादासजी राठौड़ की 6 फिट की मूर्ति का होगा अनावरण
आज दिनांक 02.11.25 रविवार दोपहर 3.00 बजे बाली में महापुरुष वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक अनावरण निमित महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली की बैठक पूर्व विधायक अमृत परमार निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।
बैठक समिति संरक्षक अमृत परमार की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ सदस्य रामलाल टेलर की उपस्थिति में हुई । आयोजक नरेन्द्र परमार ने वीर दुर्गादासजी स्मारक अनावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनावरण मुहूर्त 12.12.25 के दिन तय हुआ है। जिसके निमित आवश्यक बैठक बुलाई गई और जिसमें 36 कौम के एवं समिति के 10 मातृ शक्ति उपस्थित रही सभी ने सर्व सम्मति से कार्यक्रम की सहमति प्रदान की और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई ।
कार्यक्रम में संतों का पावन सानिध्य रहेगा और समिति द्वारा तय किए हुए मुख्य वक्ता रहेंगे । बैठक में महिला समिति का गठन हुआ। कार्यक्रम महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में आयोजित होगा। जिसमें 36 कौम के आशीर्वाद और उपस्थिति में सम्पन्न होगा। बैठक में सीता कंवर , संतोष पूरी ने कार्यक्रम को लेकर अपने सुझाव और विचार व्यक्त लकिए गए। बैठक में मातृ शक्ति सदस्या सीता कंवर, संतोष पूरी, डूंगरपुरी, अमृत कंवर, निर्मला परमार, नर्मदा चौहान, हुलासी बाई, शांति बाई, सविताबाई , दिव्या परिहार उपस्थित रहे।
