PALI SIROHI ONLINE
बाली-शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बाली के अध्यक्ष मूलचंद गर्ग व कृष्णपाल सिंह जोधा बने मंत्री ।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बाली का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय रडावा में चुनाव पर्यवेक्षक चौपाराम मीणा व चुनाव अधिकारी हनवंत सिंह मेफावत एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राणावत के सानिध्य में सम्पन्न हुए। जिसमें उपशाखा अध्यक्ष मूलचंद गर्ग निर्वाचित हुए।
राणावत ने बताया कि प्रदेश व जिला चुनाव अधिकारियों के निर्देशानुसार बाली उपशाखा के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें समस्त कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिला उपसभाध्यक्ष श्यामलाल ने बताया कि संघ में सदस्यता सबसे बड़ी धुरी है
बाली उपशाखा निर्वासन में सभाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ , उपसभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सरेल व चुन्नीलाल परिहार ,अध्यक्ष मूलचंद गर्ग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जब्बर सिंह आढ़ा, उपाध्यक्ष पुरुष माधुराम गरासिया , उपाध्यक्ष महिला सरिता परिहार ,मंत्री कृष्णपाल सिंह जोधा , महिला मंत्री रेखा परिहार , कोषाध्यक्ष छगनलाल लोंगेशा , सदस्य अध्यापक गणेशराम,पंचायत समिति शिक्षक पूनाराम देवासी , वरिष्ठ शिक्षक मनमोहन परमार , महिला शिक्षक प्रेरणा चौहान, सेवानिवृत शिक्षक शैतान पुरी, प्रबोधक मंगलाराम दमामी, सहित प्रदेश महासमिति के 6 सदस्यों व जिला महासमिति के 24 सदस्यों का निर्वाचन हुआ।
निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी चौपाराम मीणा और हनवंत सिंह मेफावत द्वारा दिलवाई गई। बाली उपशाखा के शिक्षक उदयसिंह राठौड़, अवधेश मीणा , तारा कंवर, महेन्द्र भाटी, मूलसिंह राजपुरोहित, परबत सिंह राजपुरोहित, सरोज राठौड़, सौभाग्य कंवर एवं शालिनी जोशी ने भाग लिया।