PALI SIROHI ONLINE
बाली चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय पीसीटीएस एचएमआईएस रिव्यू मीटिंग सम्पन्न
बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया की अध्यक्षता में रिव्यू मीटिंग की गई जिसमें ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी एलएचवी सेक्टर हैल्थ सुपरवाईजर सीएचओ महिला स्वास्थ कार्यकर्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर ने भाग लिया जिला स्तर से जिला नोडल अधिकारी विवेक पाल जिला सांख्यिकी अधिकारी सिकंदर राहुल मंगल ने यूविन एंट्री पीसीटीएस एचएमआईएस 6 नंबर फॉर्म एंट्री की ट्रेनिंग दी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरीया ने सभी को ऑनलाइन कार्य शत प्रतिशत करने की हिदायत दी।
ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर अजहरुद्दीन ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी आयुष्मान कार्ड वितरण ई केवाईसी वय वंदना कार्ड आभा आईडी सी बैक फॉर्म आरएसवाई जेएसवाई एएनसी डिलेवरी टीकाकरण परिवार कल्याण रिव्यू किया हैल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने सभी महिला स्वास्थ कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्ड वितरण ई केवाईसी वय वंदना कार्ड आभा आईडी की प्रगति रिपोर्ट ली सभी को ड्यू कार्य कंप्लीट करने की हिदायत दी एसटीए नारायण लाल परिहार ने सिकल सेल कार्ड की प्रगति रिपोर्ट व मलेरिया स्लाइड लेने संबध में जानकारी दी।
बैठक में विशेष तौर से आयुष्मान कार्ड वितरण ई केवाईसी वय वंदना कार्ड आभा आईडी शत प्रतिशत कंप्लीट करने पर जोर दिया व स्वास्थ विभाग के समस्त प्रोग्राम का रिव्यू किया गया